हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेन स्नैचिंग गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर आठ ग्राम सोना,लूट में प्रयुक्त एक बाइक एवं एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार चेन स्नैचिंग पटना, छपरा एवं वैशाली जिला के नगर थाना,सदर थाना एवं औद्योगिक क्षेत्र थाना में घटना को अंजाम देते थे। सुबह और दोपहर को सुनसान इलाके में अकेली महिला को बदमाश निशाना बनाते थे। वहीं पुलिस ने चेन स्नैचिंग गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इसकी जानकारी हाजीपुर सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि सदर थाना, औद्योगिक क्षेत्र थाना एवं शहरी क्षेत्र में हो रहे चेन स्नैचिंग की घटना की गंभीरता को देखत...