शामली, दिसम्बर 28 -- नाईनंगला नवीन में पटटे की भूमि को लेकर दो पक्षो मे जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने खेत जोतने के विरोध पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। आरेाप है कि गोली मारने से असफल होने पर धारदार हथियार से सिर पर वार किया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुॅची। घटना मे एक व्यक्ति को मेडिकल के लिए भेजा गया है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव नाईंनंगला नवीन में सनव्वर पुत्र यामीन अपने खेत को जोत रहा था। उसी दौरान दूसरे पक्ष के रिफाकत ,ताहिर व अकरम पुत्रगण महमूद,रियाज ,अहमद हसन पुत्रगण अजीज,तालिब पुत्र गय्यूर,हामिद पुत्र अख्तर आये और गाली गलौच करने लगे। विरोध पर दोनेा पक्षो मे मारपीट हुई। सनव्वर ने पुलिस को दी तहरीर मे आरोपियों पर तमंचे से गोली चलाने का आरेाप लगाया है। सनव्वर के सिर मे गम्भीर चोटे आई है। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने घायल को सीएचसी ऊ...