प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज में बुधवार को तीन प्रमुख रामलीला कमेटियों पजावा, पथरचट्टी और दारागंज की ओर से मुकुट पूजन का आयोजन किया गया। श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने हीवेट रोड स्थित राम मंदिर में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के मुकुट का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार से किया। कमेटी के पुरोहित अविरल पाठक, पं. सुशील पाठक के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों ने वेदपाठ कर स्वस्तिवाचन किया। जय श्रीराम के उद्घोष के बीच अध्यक्ष पं. मुकेश पाठक व महामंत्री विजय सिंह ने यजमान के रूप में मुकुटों पर जल व पुष्प चढ़ाया। पूजन के बाद गाजेबाजे के साथ पैदल शोभायात्रा निकाली गई, जो 500, बादशाही मंडी पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर गिरधारी लाल अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार भइया, लल्लू लाल गुप्त सौरभ, सुधीर शर्मा, विजय वैश्य, सतीश चंद्र केसरव...