विकासनगर, अक्टूबर 3 -- पछुवादून में कांग्रेस की ओर से नशा छोड़ो, भारत जोड़ो अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गांवों और कस्बों में युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के साथ ही उन्हें स्वच्छ, शुद्ध जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन पर भी नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बनाया जा रहा है। अभियान की शुरुआत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि पछुवादून में फैल रहे नशे के अवैध कारोबार को लेकर सरकार और स्थानीय प्रशासन मौन साधे हुए है, जिसका असर यहां के युवाओं के भविष्य पर पड़ रहा है। नशे के सौदागर शिक्षण संस्थानों के साथ ही गरीब मजदूर वर्ग को अपना निशाना बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पछुवादून के युवाओं तक नशे के सौदागरों क...