विकासनगर, जनवरी 13 -- पछुवादून और चकराता क्षेत्र में मंगलवार को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पंजाबी समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारों में प्रसाद का वितरण किया। पंजाबी परिवारों ने दोस्तों और रिश्तेदारों को लोहड़ी की बधाईयां दीं। घरों, कॉलोनियों और सामुदायिक केंद्रों में भी सामूहिक रूप से लोहड़ी जलाई गई। लोगों ने अग्नि में तिलबुग्गे, मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकार्न अर्पित कर लोहड़ी का पूजन किया और परिवार की सुख, समृद्धि और सफलता की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...