किशनगंज, दिसम्बर 28 -- किशनगंज। संवाददाता जिले में पिछले तीन - दिनों से लगातार पड़ रही ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार को भी हाड़ कपा देने वाली ठंड से लोग परेशान रहे।पछुआ हवा के कारण दिनभर लोग ठंड से ठिठुरते रहे। सुबह से लेकर शाम तक एक जेसी ही स्थिति रही।हालांकि इस बीच दोपहर 2 बजे तक मौसम में हल्की उतार चढ़ाव रही।शीतलहर से लोगों का जनजीवन पूरा प्रभावित रहा। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि सुबह से शाम तक तापमान में उतार चढ़ाव होता रहा। स्थिति ये रही की रविवार को भी धूप नहीं खिली। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन चार दिनों तक मौसम की यही स्थिति रहेगी। फिलहाल मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में हल्...