चंदौली, जनवरी 13 -- पीडीडीयू नगर/शहाबगंज, हिटी। जिले में पिछले दिनों से ठंड में कमी के बाद मंगलवार को सर्दी में अचानक इजाफा हो गया है। भले ही दिन भर तेज धूप खिली रही लेकिन सर्द पछुआ हवा की वजह से गलन इतनी बढ़ गई। इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हुई। हालांकि सुबह से आसमान साफ रहा और दिनभर धूप निकली लेकिन तेज हवा के कारण बेअसर रही। शाम होते ही गलन बढ़ गई जिससे बाजारों में सन्नाटा छाने लगा और घरों में दुबकने लगे। सुबह से ही पछुआ हवा करीब 25-30 किमी की रफ्तार से चल रही थी। हवा के चलते लोग धूप में खड़े होकर भी ठिठुरते नजर आए। आमतौर पर धूप निकलने से ठंड में कुछ राहत मिलती है लेकिन मंगलवार को लोग गलन से परेशान दिखे। तेज धूप के बावजूद ठंडी हवाओं ने शरीर में गलन बढ़ा दी। जिससे लोग दिन भर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। ठंड बढ़ने का असर सबसे ज्याद...