पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- जमीन के खातिर भाई की हत्या करने वाले नक्षत्र सिंह व उसकी पत्नी राधा देवी को करेली पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। सगे भाई की हत्या के बाद भी नक्षत्र के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं दिखा। कुछ देर बनावटी आंसू के बाद वो लॉकअप में शांत बैठा रहा। जेल जाने से पहले जब नक्षत्र से पूछा गया तो उसने बताया कि हंसराज अक्सर जमीन को लेकर उससे विवाद करता था। जब घर आता वो तनाव में आ जाता। 15 दिन पहले भी ऐसा ही हुआ। भाई आया और शराब पीकर झगड़ने लगा। काफी समझाया लेकिन बात बढ़ती चली गई। गुस्से में उसने लाठी उठाकर छोटे भाई को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बाद में लाश को ठिकाने लगाने की योजना सोची। जब कुछ नही समझ आया तो उसने परिवार संग मिलकर घर में ही गड्ढा खोदा और लाश को दबा दिया। ...