अलीगढ़, जनवरी 28 -- अतरौली, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक महिला से टप्पेबाजी करके उससे सोने चांदी के जेबरात उतरवाने के वाले बदमाश गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आए इस बदमाश की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिला पुलिस प्रशासन ने इसकी गिरफ्तारी पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। धारा 557, 25 के तहत दर्ज इस मुकदमें को पीड़िता ओमवती पत्नी सोरन सिंह के बेटे रवि कुमार ने कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराया था। विवेचना में गांव नगरिया महरावल थाना गभाना के महेश कुमार पुत्र हर नारायण का नाम प्रकाश में आया। 28 सिंतबर 2025 को हुई इस घटना में फरार चल रहे महेश कुमार पर पुलिस प्रशासन की ओर से पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम को सूचना मिलने पर गांव जखैरा निवासी राजा के आम के बाग में महेश को घेर लिया जहां से गिरफ्तार...