मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- बिजनौर संसदीय क्षेत्र के रालोद सांसद चंदन चौहान एवं संयुक्त वैश्य मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने पचेंडा कला में शहीद विकास कुमार के नाम से शहीद द्वार निर्माण कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए रालोद सांसद ने पांच लाख रुपये एवं भाजपा नेता ने करीब डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसकी जानकारी संयुक्त वैश्य मोर्चा के संयोजक राजेंद्र प्रसाद गर्ग एवं अध्यक्ष अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने दी। उधर शहीद द्वार बनाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शलभ गुप्ता , सुनील तायल , जनार्दन विश्वकर्मा, रोहित सिंघल,विकास अग्रवाल ,विकास गर्ग मेघाखेडी,रोहित सिंघल,पंकज सिंघल, अंकुर सैनी, सचिन पाल,आशु,शिवा, मयंक रोहल आदि ने सांसद चंदन चौहान एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...