हाथरस, जुलाई 9 -- परिषदीय विद्यालयों के लिए कंपोजिट ग्रांट के तहत मिलेगा बजट बजट मिलने के बाद परिषदीय विद्यालयों में सुधरेगी अब व्यवस्था बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों में बेहतर व्यवस्था के लिए शासन की ओर से 50 फीसद कंपोजिट ग्रांट का 2.12 करोड़ के करीब बजट स्वीकृत किया है। जनपद में 1235 प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और संविलियन विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में करीब पांच हजार के करीब शिक्षक व शिक्षिकाएं तैनात है। विद्यालयों में बेहतर व्यवस्था के लिए हर साल कंपोजिट ग्रांट दी जाती है। इस साल 50 फीसद कंपोजिट ग्रांट का पैसा दो करोड़ बारह लाख बासठ हजार रुपये का बजट जारी किया है।कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष न्यूनतम 10 प्रतिशत धनराशि अनिवार्य रूप से स्वच्छता अभियान / कार्यक्रम पर व्यय ह...