मैनपुरी, जनवरी 1 -- थाना क्षेत्र में पचावर रजवाह पर सरकारी जमीन पटरी काटकर कब्जा किया गया। आरोपी को सींच पर्यवेक्षक, अवर अभियंता आदि द्वारा समझाया गया लेकिन वह गाली गलौज और विवाद करने पर आमादा हो गया। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रखंड निचली गंग नहर के अवर अभियंता ने थाना एलाऊ में तहरीर दी। बताया कि वह जिलेदार प्रथम व सींच पर्यवेक्षक के साथ एलाऊ थाना क्षेत्र में पचावर रजवाह पर गस्त करते हुए जा रहे थे। रजवाह पचावर के किमी. 38.00 भांवत पुल के पास रजवाह की पटरी सरकारी जमीन पर वीरेंद्र पुत्र पुत्तूलाल निवासी कुबेरपुर थाना एलाऊ द्वारा सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर बाजार लगा रखा था। जब वीरेंद्र को को समझाया गया कि सरकारी...