छपरा, जनवरी 22 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड की पचलख पंचायत स्थित समसपुरा में जयराम सिंह के आवास पर गुरुवार को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने को लेकर शिविर लगा। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर लगाए गए शिविर में आसपास के कई गांव से आए हुए 70 साल से अधिक के वृद्धजनों व अन्य का रजिस्ट्रेशन कराया गया। भाजपा जिला महामंत्री अनिल सिंह व मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में कुल 267 लोगों का आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी लाभुकों को स्वास्थ्य लाभ के लिए गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा और लाभुक इसका लाभ उठा सकेंगे। लाभुकों ने सांसद के इस जनकल्याणकारी पहल के लिए आभार जताया। इस दौरान पप्पू कुमार,राम अनूप शर्मा,राहुल सिंह, विजेश सिंह,मनीष कुमार,श्रीराम सिंह सहित ...