सीवान, दिसम्बर 26 -- पचरुखी, एक संवाददाता। क्लियर ड्रिंकिंग वॉटर के क्षेत्रीय उत्पादक सुजीत कुमार की शिकायत पर थाने की पुलिस ने भवानी मोड़ के एक निजी मकान में छापेमारी कम्पनी का नकली स्टीकर लगा 3 सौ 81 पेटी पानी का बोतल बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने बोतल बनाने और पानी पैकिंग से संबंधित उपकरण और टैंक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्लियर ड्रिंकिंग वॉटर के क्षेत्रीय उत्पादक मुजफ्फरपुर निवासी सुजीत कुमार के लिखित शिकायत पर बुधवार की देर शाम भवानी मोड़ के एक निजी मकान में संचालित साईं स्पोर्ट्स फूड एंड फेवरेड में छापेमारी की गई थी। जहां से 3 सौ 81 पेटी पानी की बोतल के अलावा बोतल और पानी पैकिंग की सामग्री जप्त की गई है। साथ ही पुलिस ने क्षेत्रीय उत्पादक के लिखित शिकायत पर साईं स्पोर्ट्स फूड एंड फेवरेड स...