सीवान, जनवरी 22 -- पचरुखी, एक संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्यमार्ग के पचरुखी बाईपास स्थित कांटी कम्पनी में हुई चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हालांकि आरोपियों के छपरा जेल में बंद होने के कारण पचरुखी पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने की आवश्यक प्रक्रिया में जुटी है। पुलिस के खुलासे के अनुसार चोरी कांड में शामिल सभी आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं। सारण पुलिस को दिए बयान में मुख्य आरोपी सबरेश राय ने स्वीकार किया है कि वह अपने एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर 29 दिसंबर की रात पचरुखी की कांटी कम्पनी का ताला तोड़कर करीब 12 टन रॉड ट्रक से लेकर फरार हो गए, और चोरी की सामग्री को सारण के ही दाउदपुर गांव में एक हार्डवेयर की दुकान में बिक्री कर दी है। इस दौरान आरोपी ने सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी साथ लेकर जाने की बात स्वीकार की है। बता दें कि ...