मोतिहारी, अगस्त 29 -- पताही,निसं। पचपकड़ी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में छापेमारी कर 640 ग्राम गांजा, दो मोबाइल, एक इलेक्ट्रिक तराजू व एक बाइक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब आसुचना प्राप्त हुई थी की थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के 15 नम्बर वार्ड में गांजा का कारोबार किया जा रहा है। जिसपर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए गश्ती दल के साथ छापेमारी की गई जिसमे गांजा कारोबारी अभिषेक कुमार झा पिता पवन कुमार झा को 640 ग्राम गांजा, दो मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर से पूछ ताछ करते हुए आगे की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...