गिरडीह, अक्टूबर 30 -- पचम्बा। पचम्बा में 128वें गोपाल गोशाला मेला का उद्घाटन बुधवार रात झारखण्ड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान मंच पर एसपी डॉ बिमल कुमार भी थे। मेला उदघाटन के मौके पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि 128 वर्ष पूर्व गोशाला का गठन करनेवाले लोगों को मैं नमन करता हूं। बेजुबानो की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है और हर धर्म का मूल उपदेश भी है। कहा कि सरकार ने संस्थाओं की मदद के लिए एसडीओ स्तर के अधिकारी को इसलिए अध्यक्ष बनाया है, ताकि गोशाला का विकास हो सके। कहा कि सरकार गोशाला के विकास का भागीदार है, लेकिन संस्था को किसी पक्षकार का नहीं होना चाहिए। संस्थाओं को पार्टी नहीं बननी चाहिए। संस्था को राजनीति से दूर रहना चाहिए और सिर्फ गोशाला के विकास का काम करना चाहिए। गोशाला के व...