बगहा, दिसम्बर 25 -- बेतिया नगर निगम के अधीन काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कम वेतन और पेंशन की मार से बेजार हो रहे हैं। उनका आरोप है कि वेतन पगार एप के माध्यम से बने हाजिरी पर मिलता है। एप पर जब हाजिरी बनाते हैं तो कभी-कभी दिखाई नहीं देता है। कभी कम हाजिरी बनता है। जिससे महीने में पूरे दिन भी काम करें तो भी 10 -12 दिन की हाजिरी कट जा रही है। इससे उन्हें काफी कम राशि मिल रही है। तीन से चार हजार रुपये महीने उन्हें कम वेतन मिल रहे हैं। इसमें उनका काम कैसे चल पायेगा। इसे लेकर वह बायोमेट्रिक हाजिरी लागू करने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारी संघ के संयोजक विनय बागी ने बताया कि कर्मचारी यहां पर काम कर रहे हैं उनका तनख्वाह बेहइ कम है। पूरी तनाख्वाह में उनके घर मुश्किल से चल पाते हैं। आउटसोर्स के कार्यरत कर्मियों को बेतिया नगर निगम अन्य निकायो...