पटना, दिसम्बर 3 -- राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र अक्सर अपनी बातों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर भाई वीरेंद्र चर्चा में हैं। इस बार तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गए सवाल से भाई वीरेंद्र भड़क गए। अभी बिहार विधानसभा का शीतकालनी सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा में नजर नहीं आ रहे थे। इसी को लेकर जब मीडिया वालों ने भाई वीरैेंद्र से सवाल पूछा तो भड़के भाई वीरेंद्र ने कह दिया, 'पगला गया है क्या।' बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नजर नहीं आने पर JDU एमएलसी नीरज कुमार ने तंज कसा। नीरज कुमार ने कहा, 'वो तेजस्वी यादव को खोज रहे हैं। शरीर कहीं है तो आत्मा कहां है? बीमार हैं, तबीयत नासाज है या लज्जा है। उन सब चीजों का दवा हमलोगों के पास है। एकदम फ्री...