रांची, सितम्बर 14 -- रनिया, प्रतिनिधि। अम्मा पंचायत अंतर्गत पखना गांव में दर्जनों परिवार पिछले तीन महीनों से लगातार बारिश के कारण घरों में जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। बरसात का पानी निकासी नहीं होने से कई घरों के धंसने की स्थिति बन गई है। कुछ घरों में दरारें भी पड़ चुकी हैं। अखबार वितरक हॉकर कृष्णा साहू की मां अंजनी देवी ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क को काफी ऊंचा बना दिया था, जिसके कारण आसपास के घर नीची सतह पर आ गए। नतीजतन, बारिश का पानी सीधे घरों में घुस रहा है और नाली होने के बावजूद कोई राहत नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है और संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। अंजनी देवी ने यह भी कहा कि विभाग में कई बार आवेदन देने के बावजूद अभी तक उन्हें न तो पीएम आवास और न ही आंब...