अंबेडकर नगर, जून 6 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पकड़ी नगऊपुर गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल गया है। ग्रामीण बीते तीन दिनों से अंधेरे में रात बिता रहे हैं। उमसभरी गर्मी के मौसम में बिजली न आने से उपभोक्ता बेहाल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को जले हुए तीन दिन बीत गया है। विद्युत विभाग के जेई को इसकी सूचना दी गई थी, परन्तु आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। धान की रोपाई का समय है, धान की नर्सरी डाली गई है, कुछ लोग अभी भी नर्सरी डाल रहे हैं लेकिन विद्युत व्यवस्था ध्वस्त होने के पौधे झुलस जा रहे हैं, बेरन नहीं पड़ पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जबकि इसी ट्...