फिरोजाबाद, जनवरी 16 -- फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को पक्के घर के प्रमाण पत्र सौंपे। पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये इनके खाते में पहुंच गई है। नींव भराई के बाद दूसरी किस्त जल्द ही इनके खाते में प्रदान की जाएगी। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 162 पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ सरकार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्की छत का तोहफा निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों एवं वंचित समुदायों को दिया ताकि उन्हें सुरक्षा एवं सामाजिक गरिमा मिल सके। मॉडल आवास का उद्घाटन विधायक प्रेमपाल धनगर और भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने करते हुए कहा कि मॉडल आवास को बनाने का उद्देश्य लाभार्थियों को यह दिखाना है किस तरह से कम कम लाग...