नवादा, अगस्त 26 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर महादलित बस्ती दुल्मबिगहा में विकास की रोशनी नहीं पहुंच सकी है। नजरडीह पंचायत के महादलित बस्ती दुल्मबिगहा बिल्कुल टांड़ पर बसा है। इस बस्ती तक पहुंचने के लिए कहीं से कोई सड़क नहीं है। बस्ती के लोग पगडंडी अथवा आहर के अलंग पर पैदल चलकर आवागमन करने को विवश हैं। करीब छह सौ की जनसंख्या वाली यह बस्ती है। मगर यहां के निवासी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। इनके लिए पक्की सड़क आज भी सपना बना हुआ है। आवागमन का एकमात्र साधन कच्चा रास्ता है। वह भी बारिश के बाद पैदल चलने लायक नहीं रहता है। कच्चे रास्ते पर कीचड़ व फिसलन उत्पन्न हो जाने से आवागमन दुष्कर हो जाता है। ऐसी स्थिति में दुल्मबिगहा के निवासी देश-दुनिया से कट कर रह जाते हैं। इस बस्ती में न तो सामुदायिक भवन है औ...