हरदा, दिसम्बर 18 -- ​जब कानून के रखवाले ही मर्यादा लांघने लगें, तो आम जनता न्याय की उम्मीद किससे करे? मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक ऐसा ही शर्मनाक मामला सामने आया है, यहाँ खाकी वर्दीधारी ने नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं। यहाँ यातायात थाने में पदस्थ एक एएसआई पर अपने ही घर में काम करने वाली महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसे धमकाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ​शोषण करने का यह मामला हरदा के अन्नापुरा मोहल्ले का है। यहाँ सिविल लाइन थाने में एक महिला ने यातायात थाने में पदस्थ एएसआई सुरेंद्र मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले दो वर्षों से एएसआई के घर पर झाड़ू-पोछा का काम कर रही थी। इस दौरान एएसआई सुरेंद्र मालवीय ने पगार बढ़ाने और स्थायी काम पर रखने का झांस...