नई दिल्ली, जून 8 -- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र की तीन-अलग-अलग झुग्गी बस्तियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को बड़ा भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसी भी झुग्गी को तब तक नहीं तोड़ा जाएगा जब तक वहां रहने वाले लोगों को पक्का मकान नहीं मिल जाता। वहीं AAP सांसद संजय सिंह और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के नेताओं ने मद्रासी कैंप के झुग्गीवालों से मुलाकात की और बेघर लोगों को भरोसा दिया कि सड़क से लेकर सदन तक AAP उनके हक की लड़ाई को लड़ेगी।अदालत के आदेश में दखल नहीं सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ऐसा करने तक सभी बुनियादी सुविधाएं झुग्गी निवासियों को वहीं पर मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जो झुग्गियां अदालत के आदेश पर तोड़ी जाती हैं, उनमें सरकार का हस्तक्षेप संभव नहीं...