हापुड़, अक्टूबर 3 -- राज्यकर विभाग की टीम ने शुक्रवार देर शाम को शहर के पक्का बाग में स्थित एक चीनी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई की। टीम के पहुंचने के बाद ही मौके पर मौजूद व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जांच के दौरान टीम को फर्म द्वारा खरीद से अधिक बिक्री करने का खुलासा सामने आया है। इनमें से फर्म द्वारा गैर पंजीकृत फर्मों के साथ अधिक कारोबार किया जा रहा है। फिलहाल चार सदस्य टीम जांच में जुटी है। देर रात तक टीम प्रतिष्ठान पर दस्तावेजों की जांच करने के साथ मौके पर मौजूद थी। शुक्रवार को जीएसटी एसआईबी संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह के निर्देशन में उपायुक्त रमेश कुमार, सहायक आयुक्त विपिन शुक्ला और सीटीओ सतीश तिवारी और विनोद कुमार दूबे मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार शाम को पक्का बाग पहुंचे। जहां एक चीनी फर्म संचालक द...