लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता रूमी गेट और घंटा घर के पास रविवार की शाम उमड़ी भीड़ और वाहनों के दबाव के कारण जाम लग गया। परिवार संग घूमने और घंटाघर के पास स्थित रेस्टारेंट में लखनवी व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा। जाम की स्थित पक्का पुल से हुसैनाबाद तक बन गई। लोगों को एक किमी का सफर तय करने में आधा घंटा लग गया। रविवार का दिन होने के कारण घंटाघर के आसपास शाम को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से लोगों ने सड़क किनारे ही अपने वाहन पार्क कर दिए। घंटाघर के पास ही अवैध रूप से बने स्टैंड से सवारी उठाने के लिए बसों और मोटर कैब के खड़े होने से यहां ट्रैफिक का दबाव बनने लगा, जिससे जाम लगने लगा। कुछ ही देर में इस मार्ग पर वाहनों की कतारें लगनी लगी। शाम सात बजे ...