नवादा, दिसम्बर 28 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां बाजार में इन दिनों फिर जाम लगने लगा है। जाम लगने का मुख्य कारण बस चालकों एवं कंडक्टरों की मनमानी है। बाजार में बीच सड़क पर बस खड़ी कर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने का कार्य किया जाता है। जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जाम में फंसकर राहगीर, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर जब निजी विद्यालयों के बच्चों को स्कूली बस विद्यालय ले जाते हैं उस समय एवं जब बच्चे विद्यालय से वाहनों से लौटते हैं उस समय जाम लग जाया करती है। वारिसलीगंज मोड़ पर बस एवं अन्य वाहन यात्रियों के इंतजार में लगे रहते हैं। गलत तरीके से वाहनों को लगाए जाने से इस समय हमेशा जाम लग जाया करता है। जाम लगने से स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचने में ...