नवादा, जनवरी 29 -- नवादा, नगर संवाददाता जिला पदाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में राजस्व कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी अंचलों में संचालित राजस्व संबंधी योजनाओं एवं सेवाओं की अद्यतन प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा कार्यों में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के क्रम में फार्मर रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए यह पाया गया कि पकरीबरावां, नारदीगंज एवं कौआकोल अंचलों में फार्मर रजिस्ट्रेशन की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। इस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए तथा इस कार्य में तेजी लाई जाए। ऑनलाइन म्यूटेशन की समीक्षा के दौरान...