बांका, जनवरी 14 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पकरिया पंचायत अंतर्गत पकरिया गांव में लोहागढ़ नदी पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन पुल पिछले कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है। विभागीय उदासीनता और संवेदक की लापरवाही के कारण आज तक यह पुल पूरा नहीं हो सका है, जिससे ग्रामीणों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। पुल अधूरा रहने से न सिर्फ आवागमन बाधित है, बल्कि ग्रामीणों को हर समय किसी बड़ी अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि लोहागढ़ डांड पर करीब 30 फीट लंबा यह पुल लगभग दो वर्ष पूर्व शुरू किया गया था। प्रारंभ में काम की गति देखकर ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि जल्द ही उन्हें आवागमन की सुविधा मिल जाएगी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद निर्माण कार्य अचानक ठप पड़ गया। स्थिति यह है कि नदी में केवल तीन प...