भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नवगछिया क्षेत्र के पकरा दोनिया टोला में निशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सक शिविर का आयोजन होगा। द होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भागलपुर ब्रांच के सचिव डॉ. आत्मा राम ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा पकरा दोनिया टोला स्थित संतमत सत्संग भवन में रविवार की सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जरूरतमंदों का निशुल्क जांच व इलाज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...