लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। नगर के समीप कंजा देव स्थान देवशयनी एकादशी के उपलक्ष्य में खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में संकीर्तन का किया गया। मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा था। खाटू नरेश के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंजायन हो गया। बाबा श्याम को सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया और भक्तों के अपने भजनों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया। सुंदर भजनों में- पकड़ लो हाथ बनवारी नही तो डूब जाएंगे। ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है,श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है। भजन गाया तो श्याम की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठी। संकीर्तन में श्याम भक्तों से मंदिर प्रांगण पुरुष महिलाओं बच्चों से काफी श्रद्धालु संकीर्तन में हुए सम्मिलित। श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से पूरा भरा हुआ था। इस अवसर पर अनिल जलोटा,दीपक राजपूत,अजय गुप्ता,सुधीर...