देवघर, सितम्बर 2 -- जसीडीह प्रतिनिधि आसनसोल मंडल में सोमवार को मधुपुर जसीडीह चित्तरंजन जामताड़ा रेलखंड पर बिना टिकट और अनियमित यात्रा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। मजिस्ट्रेट जूलियन आनंद टोप्पो और अधीक्षक-सीआईटी जसीडीह/आईसी/मधुपुर की देखरेख में सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक कई ट्रेनों की जांच की गई। जिसमें विभिन्न मामले में 242 व्यक्ति पकड़े गए। जिनसे जुर्माने के रूप में 85,110 रुपए वसूले गए। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, जिससे न केवल राजस्व की रक्षा होती है बल्कि वास्तविक यात्रियों को बेहतर और परेशानी मुक्त यात्रा का लाभ मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...