सीतामढ़ी, अगस्त 28 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र के पकटोला गांव में घर के बाहर से लापता एक युवक की बरामदगी नही होने से आक्रोशित उसके स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ जाले-भरवारा मुख्य पथ पर महदई चौक के समीप बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर घण्टों प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लापता युवक की मां विभा देवी अन्य महिलाओं के साथ बीच सड़क पर ही धरना पर बैठ गई। प्रदर्शन में शामिल लापता युवक के मामा पकटोला गांव निवासी प्रमोद कुमार साह ने बताया कि उनका भांजा बिस्फी थाना के बसैठा गांव निवासी 17 वर्षीय प्रवीण कुमार पिछले दस वर्षों से उनके घर पकटोला में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह दसवीं में पढ़ता है और एक सप्ताह पूर्व 21 अगस्त को तीन बजे दिन में घर से निकला था। इसके बाद अबतक नही लौटा है। 22 अगस्त को बोखड़ा थाने में आवेदन दि...