संवाददाता, दिसम्बर 29 -- योगी सरकार के सहयोगी मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद रविवार को कन्नौज के छिबरामऊ पहुंचे। यहां उन्होंने एक गेस्ट हाउस में आयोजित निषाद पार्टी विधानसभा स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। वहीं, मोदी और योगी के लिए जमकर कसीदे गढ़े। उन्होंने कश्यप, बाथम, निषाद समाज के लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि पउआ नहीं, पॉवर वाला बनना है, तभी हम रंक से राजा बन पाएंगे। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार निषाद ने संविधान की दुआई देते हुए आरक्षण की प्रति हाथ में लेकर सभी को चेताया कि संविधान के साथ आओगे तो तभी अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जानकारी के आभाव में हमारा समाज राजा से रंक बन गया। उन्होंने कहा कि कभी निषाद राज के पास पॉवर था, तभी भगवान राम ने उन्हें गले लगाया ...