वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। पं.विद्यानिवास मिश्र की जयंती (14 जनवरी) पर विद्याश्री न्यास की ओर से होने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी इस वर्ष जन्मशती के समापन-समारोह के रूप आयोजित होगी। 13 से 15 जनवरी तक दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ परिसर में होने वाली संगोष्ठी पं.विद्यानिवास मिश्र के रचना-कर्म पर केंद्रित होगी। न्यास के सचिव दयानिधि मिश्र ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक तिवारी और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह होंगे। सत्र की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी करेंगे। उद्घाटन पूर्व के प्रथम अकादमिक सत्र में पं.विद्यानिवास के निबंधों की लालित्य व्यंजना पर श्याम सुंदर दुबे की अध्यक्षता में चर्चा होगी। इसमें श्यामसुंदर पांडेय, ...