वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी। तबला सम्राट पद्मविभूषण पं.किशन महाराज की पुण्य स्मृति में शास्त्रीय संगीत संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन 11 जनवरी को दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंधविद्यालय में होगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक अंजलि मिश्रा एवं अशोक मिश्र ने शनिवार को आयोजन स्थल पर प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में प्रो. प्रवीण उद्धव एवं उनके पुत्र श्रुतिशील उद्धव द्वारा तबला की जुगलबंदी होगी। इसके बाद वायलिन वादक पं. सुखदेव मिश्र एवं तबला वादक पं. अशोक पांडेय जुगलबंदी करेंगे। प्रवण लाहा का शास्त्रीय गायन भी होगा। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान करने वाले प्रमुख लोगों का सम्मान भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...