बगहा, सितम्बर 20 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले में बन रहे पंचायत सरकार भवन के क्वालिटी की जांच पटना से आई भवन निर्माण विभाग के 4 सदस्यीय उड़न दस्ता की टीम ने किया। भवन निर्माण विभाग, पटना, गुणवत्ता अनुश्रवण के उड़न दस्ता की टीम ने मझौलिया प्रखंड के राजाभार, विशंभरपुर, नौतन प्रखंड के गहिरी और चनपटिया प्रखंड के लखौरा में बन रहे पंचायत सरकार भवन के क्वालिटी की जांच की। उड़न दस्ता की टीम के द्वारा जांच की कार्रवाई से संवेदको, सहायक अभियंताओं के साथ-साथ कनिय अभियंताओं के बीच हड़कंप मच गया है। उड़न दस्ता की टीम ने प्राक्कलन के अनुरूप सामग्रियों की क्वालिटी, पिलरिंग, छड़ की कैपेसिटी, सीमेंट की गुणवत्ता, फ्लाई ऐश की गुणवत्ता के साथ-साथ बालू की गुणवत्ता की भी जांच की। रॉ मैटेरियल को अपने साथ ले गई। उड़न दस्ता की टीम ने जमीन खोदकर पिलरिंग...