कोडरमा, सितम्बर 8 -- चंदवारा। प्रखंड के पथलगड्ढा पंचायत समिति सदस्य नीरू देवी (पति शंकर भुइयां) खेत में काम कर रही थीं, तभी उन्हें सांप ने काट लिया। घटना के बाद घबराए परिजनों ने सांप को पकड़कर बोतल में बंद किया और नीरू देवी को लेकर कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचे। बोतल में बंद सांप अस्पताल में मौजूद लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। इधर, चिकित्सकों ने नीरू देवी का तत्काल इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर अस्पताल पहुंच जाने से स्थिति नियंत्रण में है और फिलहाल मरीज खतरे से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...