मधुबनी, जुलाई 7 -- झंझारपुर। झंझारपुर प्रखंड की सुखेत पंचायत के निवासी और पंचायत समिति सदस्य रामकृष्ण प्रसाद के सबसे बड़े बेटे दीपक कुमार ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की अंतिम परीक्षा में सफलता पाई है। इस उपलब्धि के साथ दीपक अब सीए दीपक कुमार बन गए हैं। इससे उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। दीपक के पिता रामकृष्ण प्रसाद पूर्व में प्रखंड उप प्रमुख भी रह चुके हैं और वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य हैं। उनकी माता शिवा देवी का निधन पूर्व में पंचायत समिति सदस्य रहते हुए हो गया था। दीपक ने अपनी स्नातक की पढ़ाई झंझारपुर के स्थानीय कॉलेज से पूरी की। इसके बाद, वे सीए की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए और वहीं से अपनी अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...