अररिया, अगस्त 29 -- पलासी, (ए.सं)। पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में प्रमुख चिंता देवी की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में पीएम आवास, मनरेगा, अंचल,जनवितरण प्रणाली, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य,कृषि, बिजली, बीपीडीपी योजना सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में मुखिया ने प्रखंड में संचालित योजनाओं में कर्मियों के मनमानी कर आरोप लगाया। मुखिया आदिल रजा ने बताया कि मनरेगा भुगतान में गड़बड़ी व खाद की कालाबाजारी की शिकायत की। मुखिया रागिब ने भी योजनाओं के क्रियान्वयन में उगाही का आरोप लगाया। बीडीओ आदित्य प्रकाश, सीओ सुशीलकांत सिंह, बीडब्ल्यूओ कन्हैया कुमार,मनरेगा जेई सुजीत मेहता, बीएचएम चंदन कुमार, बिजली जेई राजेश कुमार, उप प्रमुख मोहम्मद ताहिर,मुखिया राम कृपाल विश्वास, समद अली, रूबी शोएब, प्रभुचन्द व...