भागलपुर, दिसम्बर 30 -- खरीक प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर शिल्प भवन में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू यादव ने तथा संचालन बीडीओ मोना कुमारी सोनी ने किया। बैठक में पीएचडी, अंचल, कृषि, आपूर्ति, बिजली, स्वास्थ्य सहित कई मुद्दे सदस्यों ने जोर-शोर से उठाए, जिन पर संबंधित पदाधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन दिया। तुलसीपुर मुखिया उमेश यादव ने अपनी पंचायत को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की। इस पर सीओ प्रवीण कुमार वत्स ने सभी सदस्यों से अपील की कि सहयोग करें, तुलसीपुर ही नहीं पूरे अंचल को अभियान चलाकर अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। उप प्रमुख मजहरूल हक ने कार्यालय में बिना काम के घंटों बैठने वालों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की, जिसका प्रमुख ने भी समर...