संभल, जून 15 -- बहजोई थाना क्षेत्र में पंवासा-विक्रमपुर ताहरपुर मार्ग पर शनिवार दोपहर युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखा। परिजन पहुंचे, तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट होगा। थानाक्षेत्र के गांव पंवासा निवासी टिंकू सिंह (30 वर्ष) शुक्रवार शाम को घर से गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने तलाश भी किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार दोपहर को ग्रामीणों ने पंवासा से विक्रमपुर ताहरपुर गांव को जाने वाले कच्चे रास्ते पर शव पड़ा देखा, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पंवासा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखवा दिया...