फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- कायमगंज, संवाददाता कोतवाली क्षेत्र की कुआंखेड़ा चौकी के अंतर्गत ग्राम गोपालगंज में बुधवार को खेत पर सिंचाई के दौरान पंपिंग सेट के पट्टे में मफलर फंस जाने से 13 वर्षीय िकशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । तराई क्षेत्र के गोपालगंज गांव निवासी लाल बहादुर अपने परिवार के साथ खेत पर आलू की फसल की सिंचाई कर रहे थे। उनका 13 वर्षीय पुत्र अमित भी खेत पर ही मौजूद था। प्यास लगने पर अमित खेत में चल रहे पंपिंग सेट के पास पानी पीने के लिए चला गया। इसी दौरान गले में पड़ा उसका मफलर अचानक इंजन के पट्टे की चपेट में आ गया। मफलर फंसते ही पट्टे ने अमित को अपनी ओर खींच लिया, जिससे वह इंजन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे पट्...