देवघर, जून 18 -- देवघर। नगर निगम क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था एक गंभीर संकट की ओर बढ़ रही है। शहर में जलापूर्ति का जिम्मा संभालने वाले करीब 80 पंप चालकों और की-मैन ठेका कंपनी की मनमानी, बकाया वेतन और ईपीएफ जैसे जरूरी लाभ से वंचित रखने के विरोध में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों के इस कदम से शहर की जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। मंगलवार को सभी पंप चालक व कीमैन ने अजय नदी स्थित नावाडीह घाट पर एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। पंप चालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा। इधर पंप चालकों की हड़ताल की वजह से देवघर शहर में जलापूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। इस भीषण गर्मी में जहां एक ओर लोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे। वहीं दूसरी ओ...