रुडकी, दिसम्बर 22 -- सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले साल में नगर निगम के वार्डों में तेजी से विकास कार्य हो सकेंगे। नगर निगम ने समस्त 40 वार्ड के पार्षदों से 15-15 लाख रुपये तक के विकास कार्य से संबंधित प्रस्ताव मांगा है। ताकि इन कार्यों को कराया जा सके। कई माह से पार्षद भी विकास कार्य कराने की नगर निगम से मांग कर रहे थे। पिछले कई माह से पार्षद अपने अपने वार्ड में विकास कार्य कराने को लेकर चक्कर काट रहे हैं। पार्षदों का आरोप है कि जिस प्रकार से उनके वार्ड में कार्य होने चाहिए नगर निगम नहीं करवा पा रहा है। जिससे की क्षेत्रवासी परेशान हैं। पार्षदों का कहना है कि नई कार्यकारिणी को भी एक साल होने को है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...