रुद्रपुर, अगस्त 29 -- पंतनगर, संवाददाता। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर पंतनगर विवि में शुक्रवार से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। स्टीवेन्सन स्टेडियम में आयोजित इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने किया। उन्होंने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुलपति डॉ. चौहान ने छात्र-छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने तथा खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की शपथ दिलाई। इसी क्रम में 'एक घंटा खेल के मैदान में थीम के तहत क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ किया गया, इसमें लगभग 450 छात्राओं एवं 150 छात्रों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में आर्यन कुमार (टैगोर भवन) प्रथम, कनिष्क वर्मा (पंत भवन) द्वितीय और करन सिंह रावत (जनरल बिपिन सिंह रावत भवन) तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में शिवानी साह (सुभाष भवन) ...