रुद्रपुर, अगस्त 22 -- पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर ने किसानों के लिए मटर की नई उन्नतशील प्रजाति पंत मटर-554 विकसित की है। इस प्रजाति को झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 19 से 21 अगस्त तक आयोजित रबी दलहन वार्षिक बैठक में देशभर के कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की मौजूदगी में अनुमोदित किया गया। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बताया कि पंत मटर-554 का पिछले तीन वर्षों तक उत्तर-पश्चिमी राज्यों में परीक्षण किया गया। इसमें इसने बेहतर प्रदर्शन किया। इसकी औसत उपज 20 से 22 कुंतल प्रति हेक्टेयर दर्ज की गई, जो अन्य किस्मों की तुलना में अधिक है। खास बात यह है कि यह प्रजाति चूर्णी फफूंदी, एस्कोकाइटा ब्लाइट और फली बेधक कीट के प्रति प्रतिरोधी पाई गई है। इससे लागत में कमी आएगी। इ...