रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की चार छात्राएं निहारिका पांडे अखिल भारतीय रैंक 3, नंदिका बजाज रैंक 6, रिया रैंक 8 और दिव्या लिंगवाल रैंक 9 ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2025 में शीर्ष 10 में स्थान हासिल किया है। इन छात्राओं को दो वर्ष की कनिष्ठ अनुसंधान छात्रवृत्ति (जेआरएफ) भी प्राप्त हुई है, जिसके तहत वे देश के मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालयों में परास्नातक डिग्री कर सकेंगी। कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने इसे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण बताया। वहीं अधिष्ठाता डॉ. अलका गोयल ने इसे पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...