रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- पंतनगर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस आयोजित किया गया। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं दी गईं। एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक अनूप गुप्ता ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य यात्रियों को एयरपोर्ट पर उपलब्ध आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं से अवगत कराना है। इस मौके पर यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण, आंखों की जांच, रक्तदान शिविर और टैक्सी चालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए। वरिष्ठ नागरिकों के नाम पर पौधरोपण और बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड की परंपरा को दर्शाते हुए छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने यात्रियों का मन मोह लि...